Joke 1:
मेंढ़क और बंता की बहस छिड़ी।
मेंढ़क – तुम में दिमाग नहीं है।
बंता – है..।
मेंढ़क – नही है..।
बंता – है…
इतने में मेंढक पानी में कूद गया।
बंता – ले अब इसमें सुसाईड करने वाली क्या बात थी!!
Joke 2:
टीचर :- कल होमवर्क नही
किया तो मुर्गा बनाऊंगा।
.
छात्र :- सर मुर्गा तो मै नही
खाता
मटर पनीर बना लेना।
Joke 3:
विज्ञान के टीचर ने छात्र से पूछा…..
एलोवीरा क्या होता है ?
संता सिंह : जब एक पंजाबी व्हिस्की का पैग अपने बड़े भाई को देता है………
तो कहता है ऐ लो वीरा…
Joke 4:
टीचर: ‘हिम्मत ए मर्दा तो मदद ए खुदा’ का मतलब बताओ,?
.
बच्चा: जो अपनी बीवी के सामने मर्द बनने की
कोशिश करता है,
उसकी मदद फिर खुदा ही कर
सकता है…”
Joke 5:
गुरुजी : ऐसा कौन सा स्तनधारी प्राणी है,
जो आकाश मे उडता है ,
पर जमीन पर ही बच्चे को जन्म देता है ?
.
पूरी क्लास में सन्नाटा हो गया …..
.
ऐसे में आखरी बेंच पे बैठा पप्पू बोला
.
Sir:- एअरहोस्टेस…..
.
गुरुजी बेहोश हो गए…….
.
होश आने पर उन्होने स्वेच्छिक
रिटायरमेंट ले लिया है।
Joke 6:
प्राइमरी क्लास में मास्टर साहब गणित सिखा रहे थे.
.
मास्टर साहब – “बेटा, मान लो मैंने तुम्हें 10 लड्डू दिए !”
.
पप्पू – “क्यों मान लूँ … आपने तो मुझे एक भी नहीं दिया ?”
.
मास्टर साहब – “अरे मान ले न ! मानने में तेरे बाप का क्या जाता है ?”
.
पप्पू – “ठीक है …”
.
मास्टर साहब – “हाँ, तो उसमें से 5 तुमने मुझे वापस दे दिए … तो बताओ तुम्हारे पास कितने लड्डू बचे ?”
.
पप्पू – “20 !!!”
.
मास्टर साहब – “कैसे ?”
.
पप्पू – “मान लीजिए ना ! मानने में आपके बाप का क्या जाता है !!!”
You may also like
ऊंटनी का दूध इन 20 गंभीर बीमारी को करता है जड़ सेˈ खत्म अगर किसी मंद बुध्दि को इसका दूध पिला दिया जाए तो दिमाग कंप्यूटर से भी तेज़ हो जाता है
रील बनाते समय युवक झरने में बहा, अचानक पानी बढ़ा, दोस्त चिल्लाते रह गए!
किस्मत ने छिन लिए दोनों पैर फिर भी नहीं मानी हार उठाईˈ व्हीलचेयर और निकल पड़ी लोगों का पेट भरने
Upcoming Mobiles: सितंबर में मचेगा धमाल, iPhone 17 Series समेत ये नए स्मार्टफोन्स होंगे लॉन्च!
भारत में ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस का खतरा, राजस्थान में जल्द जारी हो सकती है एडवाइजरी